शिमला (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। इस दाैरान लोग तुरंत घरों से बाहर निकले। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए हैं। इस दाैरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई।



कहीं किसी तरह से कोई जानमाल की हानि नहीं

हालांकि भूकंप के इन झटकों की वजह से लोग काफी सहमे हैं। हालांकि कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं& हिमाचल प्रदेश ने 1905 में कांगड़ा घाटी में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था। इस दाैरान इस भूकंप में करीब 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

National News inextlive from India News Desk