इंडोनेशिया के मध्य के कुछ हिस्से में समुद्र की तलहटी में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि ये झटके सुलावेसी आईलैंड में स्पकष्ट  रूप से महसूस किए गए. इंडोनेशिया की मौसम, जियोफिजिक्सि और क्लोइमैटालॉजिकल एजेंसी के एक र्सोसेज से पता चला है कि कि अब तक इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

भूकंप के झटके सोमवार को सुबह 6.17 बजे महसूस किए गए, जिसका सेंटर सेंट्रल सुलावेसी प्रांत से 58 किलोमीटर पूर्वोत्तर में समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था. लेकिन इंडोनेशिया में फिल्हाल कोई सुनामी अलर्ट घोषित नहीं किया गया है.  

सुलावेसी प्रॉविंस के बंगाई डिस्ट्रिक्ट की राजधानी लुवुक में झटके महसूस किए गए, जिसकी डेंसिटी तीन मोडिफाइड मर्सिकली इंटेसिटी (MMI) मापी गई. इंडोनेशिया में 2004 में आए तेज भूकंप के बाद सुनामी का अटैक हुआ था और इससे वेस्टेर्न सुमात्रा के इलाकों में ही करीब 170,000 लोगों की मौत हो गयी थी और काफी माली नुकसान भी हुआ था. यही वजह कि अब ऐसी किसी भी प्राकर्तिक आपदा से इंडोनेशिया में दहशत फैल जाती है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk