नई दिल्ली (पीटीआई)। Earthquake in Delhi: रविवार शाम को शाम को मध्यम तीव्रता के भूकंप जिसका केंद्र दिल्‍ली में व तीव्रता 3.5 थी, इस क्षेत्र को हिला दिया, जिससे घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप शाम 5.45 बजे आया। एनसीएस के प्रमुख (परिचालन) जेएल गौतम ने कहा, 'इसका एपिक सेंटर या केंद्र पूर्वोत्तर दिल्ली के वज़ीराबाद में 8 किलोमीटर की गहराई पर था।' पड़ोसी नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी झटके महसूस किए गए। पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है। किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।

2004 में आया था भूकंप

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर में 2004 में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। 2001 में शहर में 3.4 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में झटके महसूस किए गए। उम्मीद है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। मैं आप सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'

लगा की कुर्सी हिल रही है

पूर्वी दिल्ली के निवासी एस डामले ने कहा, 'मुझे लगा कि मेरी कुर्सी हिल रही है और बहुत तेज आवाज हो रही है। यह वास्तव में भयावह था।' लाजपत नगर के रहने वाले आरफा सुल्ताना ने कहा, 'हम टीवी देख रहे थे और अचानक झटके महसूस किए। हम घर से बाहर भागे। हमारे पड़ोसियों में से कुछ लोग भी बाहर इकट्ठे हो गए थे।' कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोग घर पर रह रहे हैं। नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स के डीजी सत्‍यनारायण प्रधान ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।

National News inextlive from India News Desk