नई दिल्ली (एएनआई)। Earthquake In India : दिल्ली और आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत में लोगों ने मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए। इस दाैरान बड़ी संख्या में लोग एहतियात के तौर पर खुली जगहों पर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप रात 10:17 बजे फैजाबाद, अफगानिस्तान के 133 किमी एसएसई में आया। भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके भारत के तमाम शहरों में महसूस हुए। झटकों के बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवाओं को जामिया नगर, कालकाजी और शाहदरा इलाकों से इमारतों में दरारें आने के बारे में कॉल प्राप्त हुए। सूचना मिलने पर हालातों का जायजा लेने के लिए दमकल विभाग की टीमें इन इलाकों में पहुंच गई हैं। हालांकि अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि भूकंप के कारण इमारतों में कोई झुकाव नहीं पाया गया।

लोग घरों से बाहर की तरफ भागे

वहीं दिल्ली के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के खान मार्केट की रहने वाली नेहा ने कहा, "जब मुझे महसूस हुआ तो मैं सो रही थी, मैं अपनी मां और कुत्ते के साथ बाहर निकली। पूरी कॉलोनी पहले से ही बाहर थी। झटके काफी देर तक महसूस किए जा सकते थे। वहीं एक अन्य निवासी ने कहा कि यह एक तेज भूकंप था। हमने आखिरी बार जनवरी में इस तरह के झटके महसूस किए थे। जब मैं भूकंप महसूस कर रहा था तब मैं टीवी देख रहा था। दिल्ली के लाजपत नगर के एक निवासी ने कहा, "हम अपने घर के ड्राइंग रूम में थे जब पंखे हिलने लगे। झटके काफी तेज थे। हम सभी बाहर भागे और देखा कि पूरी कॉलोनी बाहर थी।

यूपी पंजाब में भी महसूस हुए झटके

नोएडा में भी भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। गाजियाबाद में भी लोग झटके महसूस होते ही बाहर की तरफ भागे। पंजाब में भी झटके महसूस किए गए। अमृतसर में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लुधियाना में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोग खुली जगहों पर जमा हो गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तर प्रदेश के आगरा समेत अन्य शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk