पूर्वाचल सांस्कृतिक समिति के सांस्कृतिक संध्या में भोजपुरी कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमे लोग

ALLAHABAD: पूर्वाचल सांस्कृतिक समिति की ओर से एक बार फिर महापर्व छठ के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। रामलीला पार्क में शनिवार को आयोजित भोजपुरी नाइट में गायक मदन राय, सुर संग्राम विजेता आलोक कुमार व कुसुम पांडेय ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भोजपुरी नाइट का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। भोजपुरी गायक मदन राय ने 'फेंक दिहले थरिया, बलम गइले झरिया' व 'कौने खेतवा में लुकयलु आहि रे बालम' की प्रस्तुति की। गायिका कुसुम पांडेय की प्रस्तुति 'निमिया के डार से मइया' व 'जगदम्बा घरै दियरा बारि अइनी हो' पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई।

आलोक कुमार ने 'नई झुलनी के छइयां बलम जी' व 'न जाने का हो गइल बा' की प्रस्तुति की। विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक गौरव कृष्ण बंसल रहे। समिति के अध्यक्ष अमन कुमार ने अतिथियों व कलाकारों को सम्मानित किया।

नाइट में राज्यमंत्री लल्लन राय, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मेयर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल, समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सेंगर, महामंत्री अतुल राय, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।