बीजिंग (पीटीआई)। लगातार मिलिटरी बैठकों के दौर के दो दिनों बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि भारत और चीन दोनों देश वर्तमान में चल रहे सीमा पर तनाव को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने पर राजी हो गए हैं। इसके लिए दोनों देश द्विपक्षीय समझौतों को लागू करेंगे। उन्होंने 6 जून को कहा कि चीन और भारत के सैन्य कमांडरों के बीच बैठक हुई। सीमा पर तनाव खत्म करने को लेकर दोनों देशों की ओर से कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के जरिए बातचीत की गई।

मोदी और शी जिनपिंग की बैठक का दिया हवाला

हुआ ने कहा कि वार्ता में इस बात पर दोनों ओर से यह सहमति बनी की मौजूदा किसी भी मतभेद को विवाद नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनौपचारिक बैठक का हवाला देते हुए ये बातें कहीं। उनका कहना था कि दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर अब ज्यादा आत्मविश्वास के साथ शांति बहाली का काम करेंगी। दोनों देश अच्छे माहौल में सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल बनाने को लेकर काम करेंगे।

International News inextlive from World News Desk