ऐसा मिला था सुनने को

चंद दिनों पहले इस बात की अफवाह काफी तेजी के साथ लोगों के बीच फैली की 10 रुपये के सिक्के चलन में बंद होने वाले हैं। यही कारण रहा कि तब से ग्राहकों और दुकानदारों के बीच तीखी बहस होनी शुरू हो गई। वहीं इस अफवाह के पीछे हकीकत कुछ और ही थी। वह ये थी कि ये सिक्का बंद नहीं हुआ बल्कि नकली के फेर में असली सिक्का पिटने लगा। बैंकर्स का कहना था कि बाजार में 10 रुपये के कई नकली सिक्के आ गए। इन सिक्कों को बैंकों ने लेने से मना कर दिया होगा।

ऐसी होती है पहचान

ऐसे में अब यहां चलन में 10 के सिक्कों को लेने से मना करने से अच्छा है कि हम बाजार में असली और नकली सिक्कों को पहचानें। ऐसा ही करके आप राजद्रोह से भी मुक्ति पा सकेंगे और बाजार में ठगे भी नहीं जाएंगे। आइए जानें क्या है नकली सिक्कों की पहचान :

इन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्‍का असली है या नकली

पहली पहचान :

असली सिक्के पर 10 पट्टी बनी हुई है। वहीं नकली सिक्के पर 15 पट्टी बनी हुई हैं।

इन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्‍का असली है या नकली

दूसरी पहचान :

अगर आपका सिक्का नकली है तो आपको सिक्के पर नजर आने वाले अशोक स्तम्भ के नीचे और ऊपर एक हॉरिजेंटल लाइन दिखाई देगी, जबकि असली सिक्के में ऐसी कोई भी लाइन नहीं बनी हैं।

इन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्‍का असली है या नकली

तीसरी पहचान :

असली सिक्के के दूसरी ओर असल में भारत और INDIA अलग-अलग लिखा हुआ है। वहीं नकली सिक्के पर एकसाथ लिखा हुआ है।

इन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्‍का असली है या नकली

चौथी पहचान :

असली सिक्के पर रुपये का साइन है। वहीं नकली सिक्के पर सिर्फ 10 का अंक लिखा हुआ है।

इन तरीकों से देखते ही पहचानें 10 रुपये का सिक्‍का असली है या नकली

पांचवी पहचान :

नकली सिक्के में 10 केवल बीच के सिल्वर वाले हिस्से पर लिखा होता है जबकि असली सिक्के में यह थोड़ा नीचे या कह लें गोल्ड और सिल्वर दोनों पर मिलाकर लिखा गया होता है।

Image source : www.tipsfor.in

Business News inextlive from Business News Desk