रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई

चमोली में सालना गांव के पास था भूकंप का केंद्र

GOPESHWAR: बारिश के बीच मंगलवार तड़के भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता फ्.8 मापी गई है। हालांकि झटके रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी महसूस किए गए। राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र के अनुसार फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

घरों से बाहर निकले लोग

तड़के तीन बजे अचानक धरती डोल उठी। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली में सालना गांव के पास था, लेकिन इसका असर पड़ोसी जिलों में भी महसूस किया गया। उधर, उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, भटवाड़ी, उत्तरकाशी और नेताला समेत कई स्थानों पर झटके महसूस किए गए। इससे लोग आनन-फानन घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान वे फोन पर अपने परिचितों की खैर-खबर लेते रहे।