- पोलिंग बूथ तक व्हीकल लेकर पहुंचे वोटर्स

- कहीं सख्ती तो कहीं झेलनी पड़ी सजा

GORAKHPUR : इलेक्शन कमीशन की ओर से वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए पोलिंग बूथ तक व्हीकल लेकर जाने की छूट का गोरखपुराइट्स ने जमकर फायदा उठाया। हालांकि पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर के भीतर व्हीकल की इंट्री पर पूरी तरह बैन था। कई वोटर्स ने नियम तोड़े तो उन्हें फोर्स की सख्ती और सजा तक झेलनी पड़ी।

बूथ के अंदर लेकर पहुंच गया बाइक

पैडलेगंज के कस्तूरबा स्कूल के पोलिंग बूथ पर दोपहर क्ख् बजे एक युवक बाइक से लेकर वोट देने पहुंचा। गेट पर फोर्स की मौजूदगी न होने से युवक बाइक समेत बूथ तक पहुंच गया। उसे बाइक समेत बूथ के अंदर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ने पकड़ लिया। हालांकि पूछताछ के बाद उसकी बाइक को पोलिंग सेंटर को दूर खड़ा करा दिया गया। वोट देने के बाद उसे बाइक वापस दी गई।

हवा निकाल कर दी गई सजा

कस्तूरबा स्कूल के पोलिंग बूथ के गेट पर ही एक युवक बाइक खड़ी करके वोट देने चला गया। काफी देर तक पुलिसकर्मियों ने लावारिस बाइक खड़ी देख पहले उसे हटाने का प्रयास किया फिर बाइक सवार को सजा देने की नीयत से उसकी हवा निकाल दी। हवा निकालते देख युवक भाग कर मौके पर पहुंचा और पुलिस से सॉरी बोला, तब जाकर पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक को छोड़ा।