नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में तीन लोकसभा क्षेत्रों और 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना जारी है। इस दाैरान भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपचुनावों की मतगणना समाप्त होने के बाद विजय जुलूस पर रोक लगा दी। चुनाव आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "मतगणना के बाद कोई विजय जुलूस की अनुमति नहीं है। जीतने वाले उम्मीदवार या उसके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ 2 से अधिक व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं है।
30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे
13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में तीन लोकसभा क्षेत्रों और 29 विधानसभा क्षेत्रों में बीती 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे। इसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी, दादरा व नगर हवेली और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। वहीं पश्चिम बंगाल में चार, असम में पांच, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ था।

National News inextlive from India News Desk