-आई एक्सक्लूसिव

- महाराजपुर छोड़ सभी विधानसभाओं में बढ़ी महिला वोटर्स की संख्या, ज्यादातर युवा

KANPUR: विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है। चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में वोटर्स के लिए एक खुशखबरी यह है कि भले ही जन्म के समय लिंगानुपात जो भी हो, लेकिन वोटर्स में महिलाओं की संख्या में पुरूषों के मुकाबले तेजी से इजाफा हुआ है। सिर्फ महाराजपुर विधानसभा में ही यह कम नजर आता है। एक खास बात यह भी है कि लिंगानुपात में सबसे ज्यादा युवा मतदाताओं की वजह से इजाफा हुआ है। इनमें भी लड़कियां ही सबसे ज्यादा हैं। पिछले चुनावों में प्रति हजार पुरूष वोटर्स के मुकाबले 811 महिलाएं थीं। जबकि इस बार यह संख्या बढ़ कर 819 हो गई है।

कल्याणपुर विधानसभा सबसे बेहतर

पुरूषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या के मामले में कल्याणपुर विधानसभा में सबसे बेहतर दिखाई पड़ रही हैं। जहां यह रेशियो पिछले चुनावों के मुकाबले 19 तक बढ़ा है। पिछले चुनावों में जहां प्रति हजार मेल वोटर्स के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या 830 थी वहीं इस बार यह संख्या 19 बढ़ कर 849 हो गई है। इस मामले में सबसे खराब स्थिति महाराजपुर की है जहां महिला वोटर्स की संख्या 800 से गिर कर 794 हो गई है।

विधान सभा वार कुल वाेटर बढ़े

बिल्हौर- 11490

बिठूर- 10617

कल्याणपुर-13376

गोविंद नगर- 10216

सीसामऊ- 11007

आर्यनगर- 13680

किदवई नगर- 13791

कानपुर कैंट- 11326

महाराजपुर-7201

घाटमपुर- 10581

विधानसभा वार जेंडर रेशियो

विधानसभा-पहले-अ

बिल्हाैर- 817-828

बिठूर- 795- 808

कल्याणपुर- 830- 849

गोविंद नगर- 809- 821

सीसामऊ- 816- 822

आर्यनगर- 801-809

किदवई नगर- 842-843

ानपुर कैंट- 780-796

महाराजपुर- 800-794

घाटमपुर- 821- 829