एक्सक्लूसिव

-पॉल्यूशन कम करने के लिए किए जा रह प्रयासों की नगर निगम से मांगी जानकारी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में चरम पर पहुंच चुके पॉल्यूशन को कम करने की दिशा में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद पहल शुरू की है। सीएम के निर्देश पर शासन ने नगर निगम से पॉल्यूशन कम करने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट मांगी है। इस बात की भी जानकारी मांगी गई है कि कितनी आधुनिक मशीनों के जरिए सफाई की जा रही है? दरअसल, सर्दियों में बढ़ते पॉल्यूशन को कम करने के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद सरकार भी हरकत में आ गई है। सीएम की रिपोर्ट के बाद स्थानीय निकाय निदेशालय के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने पत्र जारी कर नगर आयुक्त से सफाई की रिपोर्ट तलब की है।

इन दावों में दम नहीं

नगर निगम ने 45-45 लाख रुपए से 2 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनें खरीदी थीं। जिसके बाद दावा किया गया था कि सड़कों से धूल खत्म हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। क्योंकि पिछले 9 महीने से 1 मशीन खराब पड़ी है। जबकि नगर निगम के मुताबिक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक मशीन के जरिए टाटमिल से जरीब चौकी, गोल चौराहे से कल्यानपुर, मुरे कंपनी पुल से माल रोड और इंद्रानगर से चिडि़याघर तक रोजाना सड़कों की सफाई की जा रही है। लेकिन इन सड़कों पर डिवाइडर किनारे जमा धूल और मिट्टी की मोटी परत इन दावों की हकीकत बयां कर रही है।