नई दिल्ली (एएनआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली और बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी से इसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ की थी। सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और 13 अन्य के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में चार्जशीट दाखिल की थी।

जमीन के नाम पर हुयी धांधली

चार्जशीट में कहा गया है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और मध्य रेलवे के सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले में या तो उनके नाम पर या उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया। यह भूमि वहां के सर्किल रेट से कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी।

घोटाला 2004 और 2009 के बीच

सीबीआई के बयान में कहा गया है कि यह भी आरोप लगाया गया था कि उम्मीदवारों ने गलत टीसी का इस्तेमाल किया और रेल मंत्रालय को झूठे प्रमाणित दस्तावेज जमा किए। कथित घोटाला 2004 और 2009 के बीच हुआ था जब लालू यादव रेल मंत्री थे। चार्जशीट में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख के अलावा तत्कालीन रेलवे महाप्रबंधक का नाम भी शामिल है।

National News inextlive from India News Desk