lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : रामपुर से सपा सांसद आजम खान मनी लांड्रिंग के मामले में बुरी तरह फंस गये हैं। इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने गुरुवार को आजम खान के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और तेजी से इसकी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही ईडी की टीम रामपुर जाकर आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में छानबीन और उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है। मामले की जांच ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय द्वारा की जाएगी। खास बात यह है कि ईडी जल्द ही शत्रु संपत्ति हथियाने और यूनिवर्सिटी के नाम पर विदेशों से डोनेशन लेने के मामले में आजम के खिलाफ फेमा के तहत कार्रवाई भी करेगी।

जमीन हथियाने का है मामला

दरअसल आजम पर आरोप है कि उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर रामपुर में करीब डेढ़ हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया है। इसके अलावा उनके खिलाफ रामपुर पुलिस द्वारा अब तक 26 मुकदमे दर्ज किए गये हैं, जिनकी प्रमाणित कॉपी रामपुर पुलिस ने ईडी को पिछले दिनों दी थी। ईडी ने इन मुकदमों के आधार पर ही आजम के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी बीते कई दिनों से आजम के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी बटोर रही थी। उसने रामपुर जिला प्रशासन से यूनिवर्सिटी के नाम पर खरीदी गयी जमीनों की जांच रिपोर्ट भी हासिल की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आजम खान ने सस्ती दरों पर जमीन खरीदने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। साथ ही पद का दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों पर बार-बार सर्किल रेट कम करने का दबाव डाला। सर्किल रेट कम कराकर उन्होंने तमाम जमीनें खरीदी और कई पर कब्जा कर लिया।

शत्रु संपत्ति बनेगी गले की फांस

सूत्रों की मानें तो आजम की मुश्किलें आगे और बढ़ने वाली है। ईडी के अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी की उन जमीनों का रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया है जो बतौर शत्रु संपत्ति अभिलेखों में दर्ज है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए जुटाए गये कैश डोनेशन और विदेश से मिले डोनेशन की गहन पड़ताल की जानी अभी बाकी है। इन मामलों में आजम के खिलाफ फेमा के तहत कार्रवाई की जानी है।

आजम खान के विधायक बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में, बिफरी सपा घेरा राजभवन

कई एजेंसियां कर रही जांच

उल्लेखनीय है कि आजम खान के खिलाफ ईडी के अलावा कई अन्य एजेंसियां भी जांच कर रही है। इनमें यूपी पुलिस की एसआईटी भी शामिल है जो जल निगम भर्ती घोटाले के अलावा जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों की खरीद में हुई हेरफेर और शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा आजम खान के  खिलाफ आयकर विभाग की जांच भी जारी है। बीते कुछ दिनों में रामपुर पुलिस ने आजम और उनके करीबियों पर 26 मुकदमे दर्ज किए है। इनमें पीडब्ल्यूडी की कलाकृतियों को चुराने, लाइब्रेरी की किताबें चुराने का मामला भी शामिल है। रामपुर पुलिस ने दो दिन पहले इसे लेकर जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी भी की थी।

National News inextlive from India News Desk