नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में दिवंगत एक्टर सुशांत के पिता केके सिंह का बयान भी दर्ज किया है। ईडी ने कहा, केके सिंह (74) से पूछताछ की गई और उनका बयान सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा यहां दर्ज किया गया। पटना निवासी सिंह ने पिछले महीने राजपूत के दोस्त और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ बिहार में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बता दें सुशांत को
14 जून को अपने बांद्रा (मुंबई) घर में लटका पाया गया था।

बहन से पहले हो चुकी पूछताछ
अधिकारियों ने कहा कि सिंह से राजपूत की आय, निवेश, पेशेवर असाइनमेंट और रिया चक्रवर्ती और अन्य के साथ संबंधों के बारे में जानकारी के बारे में पूछताछ की गई। पिछले हफ्ते, एजेंसी ने राजपूत की बड़ी बहन मीतू से मुंबई में अपने कार्यालय में पूछताछ की थी। ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, राजपूत के व्यापार प्रबंधकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, हाउस हेल्प, उनके दोस्त और फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी को भी अब तक इस मामले में पूछताछ की है और पि्रवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज है एफआईआर
राजपूत के कुछ दोस्त जो उनके कारोबारी साझेदार थे, उन्हें भी एजेंसी ने अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया चक्रवर्ती पर राजपूत के पिता द्वारा अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने इस एफआईआर को एक नए मामले के रूप में फिर से दर्ज किया था और उन्हीं लोगों को आरोपी बनाया था। सिंह ने वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाया। सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया कि 15 करोड़ रुपये की राशि राजपूत के बैंक खाते से एक साल में उन लोगों के खातों से निकाल दी गई, जो दिवंगत अभिनेता से जुड़े थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk