- कई बैंकों और डाकघरों को अपना निशाना बना चुका है अभिषेक श्रीवास्तव

- सीबीआई ने भी बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप में किया था गिरफ्तार

अंसल गोल्फ सिटी में कई एकड़ जमीन

संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज, किसान क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड समेत हर पहचान पत्र बनाने में माहिर अभिषेक की बाकी संपत्तियों को भी ईडी तलाश रही है। राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह के निर्देश पर ईडी की टीम ने बुधवार को अभिषेक श्रीवास्तव की आठ संपत्तियों को अटैच किया है। इनमें कैंट इलाके में स्थित कुबेर क्रेस्ट बिल्डिंग में स्थित एक फ्लैट और कई दुकानें, सुल्तानपुर रोड स्थित अंसल सुशांत गोल्फ सिटी में कई एकड़ जमीन शामिल है।

लखनऊ और कानपुर की संपत्तियों की जांच
ईडी की टीमें उसके ठिकानों पर जाकर अटैचमेंट की नोटिस चस्पा कर रही है। ईडी के सूत्रों की माने तो उसकी लखनऊ और कानपुर में कई संपत्तियां हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। उसने इलाहाबाद बैंक की तीन शाखाओं और बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा को करीब पांच करोड़ रुपये का चूना लगाया है जिसे उसने कई संपत्तियों में निवेश किया। ईडी उन बैंक अधिकारियों की भूमिका की जांच भी कर रही है जो आंखें मूंदकर जाली दस्तावेजों पर उसे लोन देते रहे।

गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में शुरू हुई जांच, ईडी ने पांच आरोपियों को भेजा नोटिस

सीबीएसई दोबारा लेगा 10वीं मैथ व 12वीं इकोनॉमिक्स का एग्जाम

National News inextlive from India News Desk