नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी द्वारा बुधवार को इस मामले में दिल्ली में एक अदालत में एक नया आरोप पत्र दाखिल करने की उम्मीद है जिसमें जैकलीन को आरोपी के रूप में आरोपित किया गया है।

जैकलीन को सुकेश ने दिए थे महंगे गिफ्ट
इस मामले में एजेंसी द्वारा जैकलीन से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। ईडी ने अप्रैल में 15 लाख रुपये नकद के अलावा पीएमएलए के तहत एक्ट्रेस के 7.27 करोड़ रुपये के फंड को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया क्योंकि एजेंसी ने इन फंडों को "अपराध की आय" माना था। बता दें सुकेश ने आपराधिक गतिविधियों से उत्पन्न अपराध की आय से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे।

एक्ट्रेस के परिवार वालों को भी दिए थे पैसे
ईडी ने तब एक बयान में कहा था, "चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी लंबे समय से सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को गिफ्ट देने के लिए रखा था।" इन उपहारों के अलावा, चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के करीबी परिवार के सदस्यों को 1,72,913 अमरीकी डालर (वर्तमान विनिमय दर के अनुसार लगभग 1.3 करोड़ रुपये) और एयूडी 26740 (लगभग 14 लाख रुपये) की धनराशि भी दी। ईडी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया, जिसे उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा देकर निकाला था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk