- सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा था, दिल्ली तक हुई थी गंूज

- ईडी ने शुरू की एनबी सिंह पर केस दर्ज करने की तैयारी

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अपने ही असिस्टेंट डायरेक्टर रहे एनबी सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो इस बाबत प्रारंभिक जांच करने के आदेश जारी कर दिए गये है। उल्लेखनीय है कि एनबी सिंह को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने राजधानी के गोमतीनगर स्थित एक होटल से दो साल पहले चार लाख रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया था। खास बात यह है कि एनबी सिंह की गिरफ्तारी ईडी और सीबीआई के अफसरों के बीच विवाद की वजह बन गयी थी। इस मामले को लेकर तत्कालीन सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच के एसपी प्रणव कुमार और सीबीआई के तत्कालीन डायरेक्टर आलोक वर्मा के बीच कहासुनी सुर्खियां बनी थी।

एनआरएचएम घोटाले का मामला

विगत 24 जून 2017 को सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रहे ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर एनबी सिंह को उनके बिचौलिए साथी के साथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। एनबी सिंह उस वक्त राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे हालांकि उनका एक महीने पहले ईडी में डेप्यूटेशन खत्म हो गया था। एनआरएचएम घोटाले की जांच से जुड़ी कुछ चार्जशीट अदालत में पेश करने की वजह से वह अक्सर ईडी दफ्तर आते रहते थे। छह दिन बाद मूल विभाग कस्टम से उनका रिटायरमेंट भी होना था। इससे पहले मेरठ के एक दवा व्यापारी द्वारा 21 करोड़ के घोटाले के केस में राहत देने के एवज में 50 लाख रिश्वत मांगने की शिकायत पर सीबीआई ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान एनबी सिंह और बिचौलिए को चार लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केसहुई थी कई शिकायतें

यह मामला दोबारा सुर्खियों में तब आया जब नई दिल्ली में सीबीआई के सीनियर ऑफीसर्स के बीच की लड़ाई बढ़ गयी। तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर आरोप लगा कि उन्होंने एनबी सिंह को गिरफ्तार करने वाले एसपी प्रणव कुमार से नाराजगी की वजह से उनका सेवा विस्तार नहीं होने दिया। इसके पीछे ईडी के ही एक वरिष्ठ अफसर की भूमिका को लेकर भी तमाम सवाल उठे थे। आलोक वर्मा के खिलाफ सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को भेजी गयी शिकायतों में इस मामले का भी जिक्र था। फिलहाल एनबी सिंह के खिलाफ ईडी में ही केस दर्ज करने की कवायद से हड़कंप मचा है।

National News inextlive from India News Desk