मैच के टिकट स्कूलों में मुफ्त बांटे जा रहे हैं

ईडन की फ्लडलाइट की रोशनी में गांगुली को गुलाबी कूकाबूरा गेंद के साथ शूटिंग करते देखा गया। यह 18 से 21 जून को कैब सुपर लीग के फाइनल के प्रचार के लिए किया जा रहा है जिसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाया जाएगा। गांगुली ने कहा ईडन गार्डन्स भारत में पहले दिन रात्रि चार दिवसीय मैच की मेजबानी करेगा। इसने हमें जश्न के कई मौके दिए हैं। अब यह एक और यादगार लम्हें की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। गांगुली ने कहा मैच के टिकट मुफ्त होंगे। आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्कूलों में मुफ्त टिकट बांट रहा है।

यह क्रिकेट का सर्वोच्च प्ररूप होगा

मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष गांगुली ने कहा गुलाबी गेंद क्रिकेट का भविष्य है। यह टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च प्रारूप होगा। देश के पहले दिन रात्रि टेस्ट की मेजबानी पर नजरें टिकाए बैठा कैब स्थानीय लीग के फाइनल को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। । भारत और न्यूजीलैंड के बीच देश में पहले संभावित दिन रात्रि टेस्ट की मेजबानी पर गांगुली ने कहा कि यह बीसीसीआई के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk