- लम्बे समय से स्टूडेंट्स की ओर से बोर्ड एग्जाम में भरे जाने वाले ओएमआर शीट को हटाने की डिमांड कर रहे थे

LUCKNOW: इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आईसीएसई और इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट आईएससी के स्टूडेंट्स को इस बार बोर्ड की ओर राहत की उम्मीद को झटका लगा है। लम्बे समय से स्कूल और स्टूडेंट्स की ओर से बोर्ड एग्जाम में भरे जाने वाले ओएमआर शीट को हटाने की डिमांड कर रहे थे। स्टूडेंट्स का कहना है कि बोर्ड जो ओएमआर शीट भरवाता है उसे एग्जाम में मिलने वाले टाइम काफी बरबाद होता है। वहीं स्कूल का कहना है कि सभी इंजीविलेटर को भी एक एक ओएमआर शीट की जांच करनी होती है। जिससे उनका समय भी काफी खराब होता है। इसलिए काफी लम्बे समय से इसे हटाने की मांग की जा रही थी। ऐसा लग भी रहा था कि बोर्ड इस बार इसे हटा ले। लेकिन बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि इस साल फरवरी से शुरू होने वाली आईसीएसई और आईएससी की परीक्षा में ओएमआर शीट को नहीं हटाया जाएगा।

इस साल नहीं हटेगा ओएमआर शीट

आईसीएसई बोर्ड के सीईओ गैरी अरस्त्रो ने बताया कि काफी लम्बे समय से ओएमआर शीट का हटाने की मांग की जा रही है। लेकिन अगर इसको हटा दिया गया तो एग्जाम की सुचिता पर ही सवाल उठने लगेगा। यह एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के वेरीफिकेशन करने का साधन है। बोर्ड इसे इस बार हटाने नहीं जा रहा है। उन्होंने बताया कि हालांकि बोर्ड ने ख्0क्म् के एग्जाम में ओएमआर के प्रारूप में थोड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। जिसे स्टूडेंट्स को अब तब जो समय लगता था इसे भरने में वह आधे से भी कम रह जाएगा।