- बीएड के लिए 23 करोड़ ओएनजीसी बिल्डिंग के लिए 79 लाख

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन की कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी ने अब अपने हर फीस को ऑनलाइन या बैक चालान के माध्यम से जमा करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित फाइनेंस कमेटी की बैठक में इस मामले में आम सहमती बनती दिखी। फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यूनिवर्सिटी के कैशियर कार्यालय में छात्रों को लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी दोनो कैंपस से कैशियर ऑफिस को समेटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बैठक में बीएड की प्रवेश प्रक्रिया के लिए ख्फ् करोड़ के बजट पर सहमति दे दी है। इसके साथ ही ओरिएंटल कोर्सेज की फीस घटाने और ओएनजीसी बिल्डिंग के लिए भी 79 लाख रूपए भी स्वीकृत करने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया।

एक तिहाई घटी ओरिएंटल कोर्सेज की फीस

फाइनेंस कमेटी ने ओरिएंटल अरेबिक और संस्कृत कोर्सेज की फीस के मद में सरकार से मिलने वाले ग्रांट की फीस की कटौती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। जिसके तहत दाबिरे माहिर, आलिम, दाबिरे कामिलख् फाजिले अदब, फाजिले दफसीर शिया व सुन्नी शास्त्री और आचार्य की फीस से क्फ्ख्म् रुपए की कटौती की जाएगी।