- पेसलवीड स्कूल की कंप्लेन, शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश

देहरादून,

पेसलवीड स्कूल की ओर से बच्चों की टीसी वापस न करने के मामले में एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पांडेय ने स्कूल को शो-कॉज नोटिस जारी कर तत्काल टीसी जारी करने के निर्देश दिए हैं। मिनिस्टर ने पैरेंट्स को भरोशा दिलाया कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

जल्द पास होगा फीस एक्ट

फ्राइडे को प्राइवेट स्कूल्स में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से मिलकर स्कूल की मनमानी को लेकर कंप्लेन की। भूमिका यादव ने एजुकेशन मिनिस्टर से पेसलवीड स्कूल की कंप्लेन की, बताया कि उनके दो बच्चों की स्कूल द्वारा टीसी रोकी गई है, ऐसे में बच्चों का फ्यूचर प्रभावित हो रहा है। बताया कि लंबे समय से वे बाल आयोग से लेकर शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने, शिक्षा सचिव और सीईओ को स्कूल प्रबंधन को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि बच्चों को उनकी टीसी तुरंत वापस दिलाई जाए। इसके अलावा पैरेंट्स द्वारा राजाराम मोहन राय स्कूल द्वारा फीस वृद्धि के मामले में भी अपनी समस्या को रखा। इस पर मिनिस्टर ने कहा कि जल्द ही विधानसभा में फीस एक्ट को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद फीस एक्ट लागू किया जाएगा। इस दौरान पैरेंट्स ने मंत्री से प्रवेश शुल्क, कॉशन मनी, फीस में वृद्धि के सम्बन्ध में और अन्य समस्याओं व सुझावों को भी सुना।