सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
आपको बताते चलें कि स्मृति ईरानी रविवार रात राजस्थान के भीलवाड़ा में ज्योतिषी नाथूलाल व्यास के पास पहुंची और अपना भविष्यफल पूछा. हालांकि स्मृति ईरानी के इस भविष्यफल ने उनको काफी परेशानी में डाल दिया है. सोशल मीडिया में कई लोग उनके इस रवैये को 'अवैज्ञानिक' बताकर खूब आलोचना करने में लगे हैं. फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने यहां तक लिखा है कि वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने के बजाये देश की शिक्षा मंत्री अंधविश्वासी कर्मकांडों में उलझी है.

स्मृति ने किया अपना बचाव
ज्योतिषी वाले मामले को बढ़ता देख स्मृति ईरानी ने भी अपना बचाव किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि, उनके पास अपनी जन्मपत्री तक नहीं है. हालांकि उन्होंने इस मामले पर एक अजीबोगरीब बयान भी दे डाला. उन्होंने कहा, 'मैं पसर्नल लाइफ में क्या कर रही हूं, इससे आपकी टीआरपी बढ़ती है और आपको मुनाफा होता है तो ठीक है. लेकिन अगर मेरे राजनीतिक जीवन पर मेरे व्यक्तिगत काम का असर नहीं पड़ रहा तो मुझे नहीं लगता कि आप लोगों को ऐसा कुछ दिखाने से फायदा होगा.'

बन सकती हैं युवा राष्ट्रपति
बताते चलें कि गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय मंत्री पति जुबिन के साथ ज्योतिषी नाथूलाल व्यास के पास पहुंची. वह करीब 4 घंटे वहां पर रुकीं और अपने भविष्य के बारे में कई सवाल पूछे. हालांकि व्यास ने स्मृति ईरानी को जो बताया वह काफी रोचक है. व्यास के अनुसार स्मृति आने वाले समय में ऊंची कुर्सी पर जा सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक ज्योतिषी ने स्मृति ईरानी को यह भी बताया कि वह तीन-चार साल में देश की सबसे युवा राष्ट्रपति बन सकती हैं. बताया जा रहा है कि व्यास ने इस काम के लिये स्मृति को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने के लिये भी कहा है.    

Hindi News from India News Desk

 
 

National News inextlive from India News Desk