ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल के दौरान जिन सेंटर्स की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं, उन सेंटर्स की परीक्षाएं दोबारा सैटरडे को होंगी। इसमें उन सभी सेंटर्स के परीक्षार्थियों को शामिल किया गया है, जिनके सेंटर्स पर परीक्षाओं को निरस्त किए जाने की संस्तुति की गई थी। इस बारे में डीआईओएस महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि निरस्त परीक्षाओं को फिर से कराने के लिए सिटी के केपी इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज को सेंटर के रूप में निर्धारित किया गया है। परीक्षाओं को सही तरीके से कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की नियुक्त भी कर दी गई है। जिससे परीक्षाएं सामान्य तरीके से संपादित करायी जा सके।