माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से निरस्त किए गए छह विषयों के आवेदनकर्ताओं को मिला मौका

निरस्त विषयों के अलावा अर्हता के आधार पर अन्य विषयों के लिए कर सकेंगे आवेदन

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी 2016 के छह विषयों के आवेदन कैंसिल कर दिए गए थे। जिन छह विषयों के आवेदन निरस्त किए गए थे, उन विषयों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन बोर्ड की ओर से एक और मौका दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी निरस्त किए गए छह विषयों के अलावा अन्य किसी भी विषय के लिए 17 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थी 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 16 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे के बीच एनआईसी की वेबसाइट http://pariksha.up.nic.in के उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजूकेशन सर्विस सलेक्शन बोर्ड, इलाहाबाद के सेक्शन पर जाकर आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी अन्य किसी एक विषय के लिए ही आवेदन कर सकते है।

नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को आन लाइन आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का कोई अन्य शुल्क देय नहीं होगा। निरस्त विषयों के अलावा अन्य किसी विषयों में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। उनके द्वारा पूर्व में किए गए आवेदन को ही वैद्य माना जाएगा। निरस्त किए गए विषयों के अभ्यर्थी पूर्व में विज्ञापित अन्य विषयों में से किसी भी विषय में पुन: आवेदन करने के लिए इच्छुक नहीं हो तो उन्हें चयन बोर्ड को इसकी सूचना देनी होगी। जिससे उनका जमा शुल्क वापस किया जा सके। बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए हेल्प लाइन नम्बर 9161528947 एवं 9161529843 भी जारी किया गया है।