काव्य गायन प्रतिभा से सम्पन्न टीचर्स को मिलेगा स्टेट लेवल पुरस्कार

बेसिक एजूकेशन डिपार्टमेंट ने टीचर्स को प्रमोट करने के लिए उठाया कदम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेसिक एजूकेशन डिपार्टमेंट अपने स्कूलों में सिंगिंग में एक्सपर्ट टीचर्स के हुनर को प्रमोट करने की तैयारी में है. जिससे टीचर्स अपने हुनर का प्रयोग क्लास में बच्चों को किताबों की कविताओं को सुर और ताल के साथ तैयार करा सके. इससे बच्चों को कविताएं आसानी से याद भी हो जाएंगी और उनके अंदर भी गायन प्रतिभा का विकास होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट की ओर से ऐसे टीचर्स को प्रमोट करने की तैयारी है. ऐसे टीचर्स को स्टेट लेवल पर प्रोत्साहित करने के लिए डिपार्टमेंट की ओर से प्रविष्टियां मांगी गई है.

लयबद्ध काव्य गायन योग्यता वाले कर सकेंगे आवेदन

ऐसे टीचर्स को सम्मानित किया जाना है जो कक्षा एक से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकों के अन्तर्गत कविताओं के लयबद्ध काव्य गायन की योग्यता रखते हैं. ऐसे टीचर्स को स्टेट लेवल पर पुरस्कार पाने के लिए अधिकतम तीन मिनट या उससे कम अवधि का एक काव्य गायन वीडियो में उनका नाम, पद नाम, विद्यालय का नाम, विकासखंड का नाम, जनपद का नाम तथा मोबाइल वाट्सअप नम्बर आदि प्रदर्शित हो, बनाकर भेजा जाना है. विडियोज को राज्य स्तर पर गठित टीम के द्वारा अवलोकित एवं मूल्यांकित किया जाएगा. इसके बाद श्रेष्ठ टीचर्स का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. आवेदन के लिए टीचर्स को ईमेल आईडी basiceduip123@gmail.com पर भेजना होगा. टीचर्स अपना वीडियो 10 मई 2019 तक निर्धारित मेल आईडी पर भेज सकते है. उसके बाद आगे के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी.