सीबीएसई की टाइम स्ट्राइक ने इस बार भी किया हैरान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई की टाइम स्ट्राइक 10वीं के रिजल्ट में भी स्टूडेंट्स को गच्चा देती रही. इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तरह ही इस बार भी टाइम स्ट्राइक करते हुए अचानक दोपहर करीब ढाई बजे रिजल्ट घोषित कर दिया गया. हालांकि कुछ लोगों को आज रिजल्ट जारी होने की पहले से उम्मीद थी, लेकिन कन्फर्म कोई नहीं था. अचानक से रिजल्ट जारी होने की खबर मिलते ही सिटी के सभी स्कूल सक्रिय हो गए. शुरू में स्कूलों को भी अपने यहां रिजल्ट ओपन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. चार बजे के बाद स्थितियां स्पष्ट होनी शुरू हो गई.

शाम को छात्रों ने किया सेलिब्रेशन

दोपहर में सीबीएसई दसवीं के परिणाम जारी होने के बाद से स्कूलों के बीच टापर्स खोजने की होड़ शुरू हो गई. शाम होते ही स्थितियां भी स्पष्ट होने लगी. शाम को सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया. बेहतर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स अपने दोस्तों का रिजल्ट जानने को भी उत्सुक दिखे. शाम होते ही मंदिरों में भी भीड़ जुटना शुरू हो गई. देर रात में सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, बंधवा हनुमान मंदिर व सिटी के दूसरे प्रमुख मंदिरों में स्टूडेंट्स के अपनी फैमली मेंबर्स के साथ पहुंचकर दर्शन करने का सिलसिला चलता रहा.