-दो महीने बीतने के बाद भी नहीं फाइनल हो सकी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए चयनित टीचर्स की लिस्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्राइमरी स्कूलों में एजुकेशन लेवल बढ़ाने के लिए गवर्नमेंट की ओर से कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम स्कूल की संख्या बढ़ाने की कवायद तेजी से चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट में कई नए इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन के लिए चयनित किए गए। इन स्कूलों के चयन के बाद इसमें इंग्लिश मीडियम के अनुसार पढ़ाने के लिए टीचर्स की नियुक्ति होनी थी। लेकिन आज तक इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर्स की फाइनल सूची नहीं जारी हो सकी।

100 नए स्कूलों का भी हुआ है चयन

शासन के निर्देश पर मई में डिस्ट्रिक्ट में प्राइमरी स्तर के लिए 100 स्कूलों का भी चयन किया जाना था। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने 15 जून तक इन स्कूलों की लिस्ट फाइनल करने के साथ ही चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की बात कही थी। लेकिन इसमें भी अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में इंग्लिश मीडियम के स्कूलों के चयन और संचालन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।