फैक्ट फाइल

17699

राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता और एलटी ग्रेड शिक्षक के खाली पदों की संख्या

9294

एडेड स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी 2016 की अटकी वैकेंसी में पदों की संख्या

8016

एडेड स्कूलों में अभी तक लिए गए अधियाचन में प्राप्त पदों की संख्या

-गवर्नमेंट व एडेड स्कूलों में हजारों टीचर्स के पद हैं खाली

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गवर्नमेंट और एडेड इंटर कालेज में लगातार बेहतर एजुकेशन और बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट सुधारने के लिए शासन की ओर से निर्देश दिया जा रहा है। लेकिन शिक्षकों की कमी से जूझ रहे इंटर कालेजों में एजुकेशन व्यवस्था कैसे सुधारी जाए। इसको लेकर फिलहाल कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

प्रक्रिया के बाद भी अटके हजारों पद

सूबे के सरकारी इंटर कॉलेज और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती के लिए लंबे समय बाद कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी लिए गए। उसके बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर लिखित परीक्षा और रिजल्ट भी जारी किए गए। लेकिन आज भी इन पदों के लिए नियुक्तियों को फाइनल करने की प्रक्रिया अटकी है। जबकि अगर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज की बात करे तो लोक सेवा आयोग की तरफ से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में कई विषयों का रिजल्ट जारी हो गया। इसी बीच परीक्षा में धांधली का आरोप लगने लगा। उसके बाद से आयोग की तरफ से बचे हुए विषयों के रिजल्ट जारी नहीं हो सके। ऐसे में गवर्नमेंट स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति अटकी पड़ी है।