-महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर समिति की ओर से पैरेंट्स के लिए हुआ पैरेंटिंग वर्कशॉप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बच्चों की परवरिश के लिए जरूरी है कि पैरेंट्स भी आज के माहौल को देखते हुए अवेयर हो। पैरेटिंग की ऐसी ही बारीकियों को बताने के लिए महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर समिति की ओर से रविवार को पैरेंट्स के लिए वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसका मुख्य विषय सफलता के लिए संवेदनशीलता परवरिश रखा गया। वर्कशॉप का संचालन फेमस प्रॉनिक हीलिंग की निदेशिका अदिति कोहली ने की। इस मौके प्रबंध समिति की सचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता, पतंजलि विद्यालय समूह की सभी ब्रांच की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो, अल्पना डे, मोनिका दत्त एवं किरन कोचर व अन्य टीचर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके बाद गणेश वंदना से हुआ।

स्वभाव से निडर होते हैं बच्चे

वर्कशॉप की शुरुआत करते हुए प्रो। डॉ। कृष्णा गुप्ता ने कहा कि हम बच्चों का बहुमुखी विकास करें। उन्हें प्यार दें। उन्होंने पैरेंट्स से अनुरोध किया कि वे कभी भी बच्चों में तुलना न करें और उन्हें सही मार्गदर्शन दें। वर्कशॉप की संचालिका अदिति ने पैरेंट्स और बच्चों के बीच अनोखा रिश्ता होता है। वर्कशॉप के दौरान उन्होंने पैरेंट्स के क्वैश्चन का आंसर भी दिया। प्रशिक्षण के दौरान टविट हार्ट मेडिटेशन, सुपरब्रेन योगा, विजुअलाइजेशन और फॉरगिवनेस की ट्रेनिंग दी गई।