-बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादलों के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में तैनात टीचर्स के अंतर जनपदीय तबादलों की एक्सरसाइज शुरू हो गई है। इस बार के अंतर जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से की ओर से शासन को पूरा प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही ऑनलाइन अंतर जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही लंबे समय से घर वापसी या मनचाहे जिले में तैनाती के इंतजार में बैठे टीचर्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

नौकरी अवधि को लेकर फंसा है पेंच

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंतर जनपदीय तबादलों के लिए भले ही प्रस्ताव भेजकर जुलाई में प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई हो। लेकिन उसमें नौकरी अवधि को लेकर पेंच फंसा है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में पांच साल नौकरी पूरी करने वाले टीचर्स को अंतर जनपदीय तबादलों में मौका देने की बात कही गई है। वहीं शिक्षक नेताओं की दलील है कि पूर्व में अंतर जनपदीय तबादलों के दौरान तीन साल की सेवा अवधि पूरी करने वालों को मौका दिया जाता था। जबकि पिछली बार से इसे बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया गया। इस बार भी इसी मामले को लेकर प्रस्ताव पर मंजूरी अटकी हुई है। ऐसे में सेवा अवधि की बाध्यता पर आखिरी फैसला होने के साथ ही आवेदन की तिथियों की घोषणा होने की उम्मीद है।