-हाईकोर्ट के आदेश पर जारी रिजल्ट में 163 अभ्यर्थियों सफल घोषित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड स्कूलों में लंबे समय से खाली चल रहे प्रिंसिपल पदों में कुछ स्कूलों को अब पूर्णकालिक प्रिंसिपल मिल जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सोमवार को प्रिंसिपल 2011 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर जारी परिणाम में कुल 163 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जिसके बाद लंबे समय से रिजल्ट के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिली। परिणाम जारी करने के साथ ही चयन बोर्ड की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान का आवंटन भी कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

955 पदों के लिए था विज्ञापन

सूबे के सहायता प्राप्त अशासकीय इंटर कालेजों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों के सापेक्ष वर्ष 2011 में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से 955 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। लंबे इंतजार के बाद बोर्ड की तरफ से 2014 में साक्षात्कार शुरू हुआ। लेकिन इसी बीच इंटरव्यू में गड़बड़ी को लेकर मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इंटरव्यू पर रोक लगा दी। कोर्ट की रोक लगने तक कानपुर मंडल को छोड़कर अन्य मंडलों के इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। कुछ माह पहले कोर्ट ने चयन बोर्ड को रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया, फिर भी उसका अनुपालन नहीं हो रहा था। आखिरकार सचिव की ओर से प्रदेश के चार मंडलों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें सहारनपुर मंडल में 34, मीरजापुर में 33, वाराणसी में 22 और लखनऊ मंडल के लिए 74 प्रधानाचार्यो का चयन किया गया है।