-मेरी लूकस स्कूल एंड कालेज में चली सेल्फ डिफेंस की पाठशाला

<-मेरी लूकस स्कूल एंड कालेज में चली सेल्फ डिफेंस की पाठशाला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बालिका सुरक्षा अभियान को लेकर सीएम के निर्देश पर सिटी के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। मेरी लूकस स्कूल एंड कालेज में भी गुरुवार को बालिका सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एसआई रजनी ने स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम से बचने और एलर्ट रहने के लिए टिप्स दिए। जिससे बच्चों में स्मार्ट फोन को यूज करने के साथ ही सोशल मीडिया और इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानी बरती जा सके। ट्रेनिंग के दौरान मौजूद रिनी येसु ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। रिनी येसू के साथ ही उनकी टीम मेंबर्स बजरंग द्विवेदी, शिव कुमार मौर्या, मीना, मीरा आदि मौजूद रही।

एक्सप‌र्ट्स ने ग‌र्ल्स को किया अवेयर

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के दौरान एक्सप‌र्ट्स की टीम ने विशेष रूप से ग‌र्ल्स को महिला हेल्प लाइन के विभिन्न नम्बर क्8क्, क्090 के बारे में जानकारी दी। पैनिक नम्बर क्क्ख् के बारे में भी ग‌र्ल्स को अवेयर किया गया है। इसके साथ ही उन्हें रेलवे हेल्प लाइन नम्बर क्8ख्, चाइल्ड लाइन नम्बर क्098 के बारे में भी जानकारी दी गई। छोटे क्लास के स्टूडेंट्स के लिए अलग से ट्रेनिंग प्रोग्राम चला। इसमें इन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया। प्रिंसिपल ई विल्सन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।