-तीन महीनों में भर्ती परीक्षाओं के लगातार जारी हो रहे परिणाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कॅरियर को लेकर पिछले कई साल से परेशान प्रतियोगियों के सपनों को पंख लग रहे हैं। इसका सबसे बड़ा रीजन लोक सेवा आयेाग की ओर से लंबित परीक्षा परिणामों का लगातार जारी होना है। पिछले तीन महीनों में ही आयोग ने कई परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। वहीं कई भर्ती की लिखित परीक्षाओं के परिणाम जारी होने बाद उनके इंटरव्यू की तारीख भी जारी कर दी गई।

लोक सेवा आयोग की तरफ से 20 जुलाई से 19 सितंबर तक जारी हुए रिजल्ट

20 जुलाई को डिक्लेयर हुआ पीसीएस जे 2018 का रिजल्ट।

09 अगस्त को डिक्लेयर हुआ विज्ञापन संख्या 4// 2014-15 द यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च, डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग, रिसर्च असिस्टेंट, सिविल इंजीनियरिंग।

09 अगस्त को जारी हुआ सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में लेक्चरर साइक्लॉजी।

18 अगस्त टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट के वर्कशाप इंस्पेक्टर पदों का रिजल्ट घोषित हुआ।

18 अगस्त को विज्ञापन संख्या 6, 2012-13 सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में हिन्दी लेक्चरर।

22 अगस्त को विज्ञापन संख्या 1,2017-2018 डायरेक्टर ऑफ इंनवायरमेंट असिस्टेंट डायरेक्टर माइनिंग इंजीनियरिंग का रिजल्ट हुआ घोषित।

31 अगस्त को डायट में फिजिकल एजुकेशन लेक्चरर का रिजल्ट घोषित।

07 सितंबर को इकनॉमिक्स के प्रवक्ता पदों का रिजल्ट घोषित।

07 सितंबर को यूपी असिस्टेंट स्टैटिकल ऑफिसर पदों के रिजल्ट घोषित।

09 सितंबर को वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर मशीन शाप डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजूकेशन के रिजल्ट घोषित।

11 सितंबर को फिजिक्स सेक्शन के साइंटिफिक आफिसर्स के परिणाम हुए जारी।

12 सितंबर को ब्रेन मैपिंग के लिए साइंटिफिक ऑफिसर पदों के परिणाम जारी।

16 सितंबर को फारेसिंक साइंस लैबरोटरी में साइटिफिक आफिसर्स के पदों के परिणाम जारी।

16 सितंबर को डिपार्टमेंट आफ स्पो‌र्ट्स में लॉन टेनिस पदों के कोच के परिणाम जारी हुए।

16 सितंबर को क्रिकेट कोच के पदों के परिणाम जारी हुए।

16 सितंबर को प्रोविंशियल मेडिकल एंड हेल्थ पदों के परिणाम जारी।

17 सितंबर, डायट के बायोलॉजी लेक्चरर के परीक्षा परिणाम जारी हुए।

19 सितंबर को डायट डायट के होम साइंस प्रवक्ताओं के परिणाम जारी हुए

पिछले तीन महीनों में परीक्षाओं के पेडिंग परिणाम को लगातार जारी किया जा रहा है। आने वाले समय में अन्य परीक्षाओं के परिणामों को जारी करना प्रॉयोरिटी पर रहेगा।

-पुष्कर श्रीवास्तव

मीडिया प्रभारी

लोक सेवा आयोग