-राजकीय इंटर कालेज में प्रतियोगिता में शामिल हुए विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। रविवार को हुए आयोजन के दौरान अखंड भारत के लिए धारा 370की समाप्ति एक आवश्यक कदम, महिला सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक की समाप्ति एक आवश्यक निर्णय, आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या, भारत में समस्याओं का मूल जनसंख्या विस्फोट, प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश, महात्मा गांधी जी के दर्शन एवं विचार, स्वछता से समृद्धि तथा अहिंसा विषयक पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसअवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित करने से हुआ।

विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

राजकीय इंटर कालेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता के दौरान जीआईसी प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार सिंह तथा उप प्रधानाचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने प्रतिभागियों का स्वागत एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संचालन अखिलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में राकेश निर्मल, शैलेंद्र सिंह, कमल सिंह ,रवि श्रीवास्तव प्रभाकर सिंह,अरुण कुमार, निर्णायक मंडल में एससी मिश्रा, जी्रपी श्रीवास्तव तथा कैलाश यादव द्वारा विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा हुई। सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बी.एस। यादव द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें निबंध प्रतियोगिता में संत एंथोनी की वैभवी श्रीवास्तव को प्रथम ,रीना पटेल बी.बी.एस। इंटर कालेज द्वतीय ,चित्रकला में अनुष्का विश्वकरमा प्रथम,शास्वत कुमार यादव राजकीय इन्टर कालेज प्रयागराज द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में आकृति शर्मा सेंट एन्थोनी को प्रथम, भाष्कर श्रीवास्तव राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज द्वितीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता में परिषा चौधरी पक्ष में विपक्ष में आयुष उपाध्याय प्रथम, तनु तिवारी तथा वंशिका पाठक को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।