-बीएसए ने प्रथम संस्था की पहल को लेकर जारी किया निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में भाषा और गणित को निशुल्क पढ़ाने के प्रथम संस्था की पहल पर फिलहाल रोक लग गई है। बहादुरपुर ब्लाक व नगर क्षेत्र के चयनित स्कूलों में अब पूर्व की भांति ही पढ़ाई की व्यवस्था संचालित होगी। इस बारे में बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने निर्देश जारी कर दिया है। बीएसए की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि संस्था की पहल को लेकर दिए गए अनुरोध पत्र को उच्च अधिकारियों को भेजा गया था। लेकिन वहां से किसी भी प्रकार का निर्देश नहीं मिलने के कारण फिलहाल चयनित स्कूलों में होने वाले पहल संस्था की ओर से बच्चों को पढ़ाने और उनके पैरेंट्स से सम्पर्क करने के आदेश को निरस्त किया जाता है। स्कूलों में पूर्व की भांति ही पढ़ाई आदि की व्यवस्था संचालित होगी।

--------------------------कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑन लाइन करें आवेदन

सीएम की ओर से 11 अक्टूबर कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत करेंगे। ऐसे में योजना के अन्तर्गत लाभ पाने वाले लाभार्थियों को ऑन लाइन आवेदन करना होगा। इस बारे में बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश मिला है। जिसमें आवेदन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों निर्देश दिया कि वह जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहां मौजूद चिन्हिाकित बालिकाओं की जानकारी एकत्र करके उसे ऑन लाइन आवेदन करने की व्यवस्था करें। बीएसए ने बताया कि ऑन लाइन आवेदन में कई तरह की दिक्कतें आ रही है। ऑफ लाइन फार्म में भरी जानकारियां पूर्ण नहीं है और मोबाइल नम्बर गलत है। ऐसे में इन कमियों को दूर करते हुए उसे सही ढंग से ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराए। ऑन लाइन आवेदन www.mksy.up.gov.in पर सुनिश्चित कराए।