prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद चुनाव 2019 में उपद्रव करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सभी जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए है। चुनाव अधिकारी प्रो.आरके सिंह ने बताया कि छात्र परिषद के चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के उपद्रव करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में रजिस्टर्ड छात्रों द्वारा उपद्रव करने की स्थिति में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कठोर कार्रवाई होगी। बाहरी तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की उपद्रव करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का होगा पालन

चुनाव अधिकारी प्रो.आरके सिंह ने बताया कि छात्र परिषद चुनाव 2019 के दौरान लिंगदोह की सिफारिशों के अनुसार सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र परिषद चुनाव के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना प्रदर्शन आदि को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में डीएम बीसी गोस्वामी, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी समेत सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।