- मॉडर्न हिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी को भेजा पत्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के माडर्न हिस्ट्री डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने कुलपति से खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो। रतन लाल हांगलू को पत्र लिखकर उनसे यूनिवर्सिटी कैंपस व सिटी में रहने लिए सुरक्षा की व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस विभाग की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ दिन से लगातार उन्हें कोई सोशल मीडिया पर व्यक्ति धमकी दे रहा है। ऐसे में उन्हें डर है कि वह मॉब लिचिंग का शिकार हो सकते है। सुरक्षा व्यवस्था होने पर वह मंडे से यूनिवर्सिटी आना शुरू करेंगे।

एसएसपी से मांगी पुलिस प्रोटेक्शन

मॉडन हिस्ट्री डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने कुलपति को लिख पत्र में कहा कि एसएसपी प्रयागराज व डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से भी सुरक्षा व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि बीते अगस्त को असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिटी से बाहर गए थे। जहां उन्होंने अपने संबोधन में धार्मिक मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किया था। उनका वहीं वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी मिल रही है। जिसके कारण वह पिछले कई दिनों से यूनिवर्सिटी नहीं आ रहे है।