prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में साक्षात्कार फिर से शुरू हो रहा है। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या 47 के चौथे चरण का इंटरव्यू 13 नवंबर से शुरू होगा। चौथे चरण में सिर्फ हिंदी व समाजशास्त्र विषय का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार 13 के अलावा 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 26, 27, 28 व 29 नवंबर को होगा। साक्षात्कार खत्म होने के अंतिम दिन उसका परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

1150 पदों के लिए होना है साक्षात्कार

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में विज्ञापन संख्या 47 के तहत 1150 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद का साक्षात्कार कराया जा रहा है। साक्षात्कार की प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू हो गई थी। तृतीय चरण का साक्षात्कार 24 अक्टूबर को पूरा हो गया। तृतीय चरण में हुए अंग्रेजी विषय का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ। इसका परिणाम चौथे चरण का साक्षात्कार शुरू होने से पहले जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग जल्द पांचवे चरण के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी करने की तैयारी कर सकता है।