-चीफ प्रॉक्टर ने साजिश रचने वाले तीन स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर लिखने के लिए कर्नलगंज इंस्पेक्टर को लिखा लेटर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो। रामसेवक दुबे के खिलाफ फर्जी साजिश रचना तीन छात्रों को महंगा पड़ गया। चीफ प्रॉक्टर ने कर्नलगंज इंस्पेक्टर को लेटर लिखकर तीनों आरोपी छात्रों उदय प्रकाश यादव, अखिलेश यादव और सत्यम सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। इनके खिलाफ यूनिवर्सिटी परिसर में भ्रम फैलाकर चीफ प्रॉक्टर के बार में अमर्यादित, आधारहीन और अनर्गल, असत्य प्रचार करने के मामले में कार्रवाई करने की बात कही गई है।

नियुक्ति को लेकर उठाया था मामला

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर प्रो। रामसेवक दुबे की नियुक्ति को लेकर आरोपी छात्रों द्वारा मामला उठाया गया था। यूनिवर्सिटी कैंपस के साथ ही न्यूज पेपर में भी इस बारे में गलत सूचना देकर न्यूज पब्लिश कराई गई थी। इसी को आधार बनाते हुए चीफ प्रॉक्टर द्वारा बताया गया कि विज्ञापन संख्या 1/95 के जरिए ही उनकी नियुक्ति हुई थी। इसी विज्ञापन के आधार पर अन्य नियुक्तियां भी हुई थीं। इन सभी नियुक्तियों पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद या कोर्ट द्वारा आपत्ति जाहिर नहीं की गई है। ऐसे में यूनिवर्सिटी से निष्कासित, ब्लैकलिस्टेड स्टूडेंट्स द्वारा ऐसा भ्रामक प्रचार किया गया। चीफ प्रॉक्टर की तरफ से तीनों स्टूडेंट्स के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।