-एआरओ दक्षता परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने जारी किया फांट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2017 का टाइपिंग टेस्ट नेक्स्ट मंथ अक्टूबर में होगा। अभ्यर्थी कम्प्यूटर टेस्ट की प्रैक्टिस कर सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को फॉन्ट घोषित कर दिया। कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग टेस्ट क्रुतिदेव-101 तथा अंग्रेजी में टाइम्स न्यू रोमन फॉन्ट पर होगा। आयोग की ओर से कुछ दिन पहले एआरओ टाइपिंग टेस्ट को टाइप राइटर के बजाय कंप्यूटर से कराने की सूचना दी थी। जिसके बाद अभ्यर्थी उसके फॉन्ट की जानकारी देने की मांग कर रहे थे। जिससे उनको प्रैक्टिस करने का मौका मिल सके।

465 पदों के लिए हुई थी लिखित परीक्षा

आयोग की ओर से वर्ष 2017 में एआरओ के 465 पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। विज्ञापन में दक्षता परीक्षा टाइप राइटर पर होनी थी, लेकिन कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए आयोग ने अपना निर्णय बदल दिया। आयोग ने सात सितंबर को विज्ञप्ति जारी करके टाइपिंग टेस्ट को टाइप राइटर के स्थान पर कम्प्यूटर से कराने का निर्णय लिया था। भर्ती परीक्षा में अचानक हुए बदलाव को लेकर अभ्यर्थी विरोध करने लगे। बुधवार को अभ्यर्थियों ने आयोग अध्यक्ष से मिलकर अपनी स्पीड का हवाला देकर टाइपिंग टेस्ट को टाइप राइटर पर कराने की मांग की। लेकिन आयोग अध्यक्ष ने उनकी बात मानने से इंकार करते हुए उन्हें कंप्यूटर पर प्रैक्टिस करने का निर्देश दिया था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थी कम्प्यूटर पर प्रैक्टिस कर सकें उसके लिए परीक्षा का फॉन्ट घोषित कर दिया गया है। टाइपिंग टेस्ट की डेट भी जल्द ही डिक्लेयर की जाएगी।