- सहायक सांख्यिकी अधिकारी पर 26 और अभ्यर्थियों का सेलेक्शन

- यूपीपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, अब तक 142 पोस्ट पर अभ्यर्थी सेलेक्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार की शाम राज्य नियोजन संस्थान के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद का संशोधित परिणाम जारी कर दिया। इसके लिए कुल 26 और अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया। जिसके बाद अब कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। इसके पहले आयोग ने सात सितंबर को 116 पदों का रिजल्ट घोषित किया था। अभ्यर्थियों की शिकायत पर आरक्षण प्रक्रिया की फिर से जांच करने के बाद 26 अभ्यर्थी सफल मिले।

195 पोस्ट पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी

लोक सेवा आयोग की तरफ से 373 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। योग्य अभ्यर्थियों के न मिलने पर भर्ती में अब भी 195 पद खाली हैं। सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए निकली भर्ती में अनारक्षित के 157, ओबीसी के 137, एससी के 77, एसटी के दो, क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत महिला अभ्यर्थियों के 74, भूतपूर्व सैनिक के लिए 18, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए सात पद आरक्षित थे। इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा 11 नवंबर 2018 को कराई गयी। इसमें 1261 इंटरव्यू के लिए सफल हुए। अभ्यर्थियों से 16 मई 2019 को समस्त एकेडमिक डाक्यूमेंट मांगी गई। तीन जून तक 1133 अभ्यर्थियों ने अभिलेख जमा कर दिया।

इंटरव्यू के लिए 360 का हुआ था सेलेक्शन

इंटरव्यू के लिए 340 अभ्यर्थियों को ही चुना गया। बाकी अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सर्टिफिकेट व अंकपत्रों में गड़बड़ी बताकर उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया। आयोग में 22, 24, 26, 27, 28, 29 व 30 अगस्त को इंटरव्यू कराया। इंटरव्यू प्रक्रिया में 302 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इंटरव्यू याचिका संख्या 13091 ऑफ 2019 श्रवण कुमार व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में हाईकोर्ट के 21 अगस्त के आदेश पर इंटरव्यू में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के कंप्यूटर प्रमाणपत्रों का परीक्षण अनिवार्य अर्हता-2 के क्रम में पुन: विषय विशेषज्ञ से कराया गया। इसके बाद आयोग ने 142 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया। अनुसूचित जाति श्रेणी में 77 व अनुसूचित जनजाति के दो आरक्षित पदों के लिए कोई अर्ह अभ्यर्थी नहीं मिला। वहीं क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत महिलाओं के 74 पदों के सापेक्ष 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 18 के सापेक्ष एक का चयन हुआ। जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित सात पदों में कोई अर्ह अभ्यर्थी नहीं मिला।

- भर्ती से रिक्त पदों पर फिर से विज्ञापन जारी करके भर्ती प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी।

जगदीश

सचिव, लोक सेवा आयोग