-माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर बड़ी संख्या में जुटे अभ्यर्थी

-टीजीटी-पीजीटी 2016के रिजल्ट व 2019 के विज्ञापन की अभ्यर्थियों ने उठाई मांग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर बुधवार को बड़ी संख्या में जुटे प्रतियोगियों ने मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले चयन बोर्ड में मोर्चा संयोजक विकी खान व मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह के नेतृत्व में टीजीटी-पीजीटी 2016 रिजल्ट और 2019 का विज्ञापन जारी करने के लिए महाआंदोलन का आगाज किया। दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन से मिलने प्रतियोगियों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने पहुंचा। यहां प्रतियोगियों ने अपनी मांगों के बारे में चर्चा की।

30 सितंबर के पहले जारी होगा विज्ञापन

प्रतियोगियों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए हुए चेयरमैन बीरेस कुमार ने कहा कि बोर्ड की तरफ से नया विज्ञापन के लिए कोर्ट में हलफनामा लगाया है। इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर के पहले 2019 का विज्ञापन जारी कर देंगे। इस बार बहुत ज्यादा वैकेंसी का विज्ञापन होगा। 2016 के रिजल्ट के सम्बंध में बताया कि शीघ्र ही पीजीटी 2016 का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद टीजीटी 2016 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रतियोगियों ने बोर्ड चेयरमैन से सभी बातें लिखित रूप से देने की बात कही, जिस पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। प्रतियोगियों ने फिर से आंदोलन करने की बात कही है।