- बोर्ड में कई मेंबर्स के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

- नौ समितियों के कई मेंबर्स हुए इधर से उधर

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष को बंधक बनाकर उनके साथ की गई अभद्रता के बाद बोर्ड के कार्य को संचालित करने के लिए गठित समितियों के मेंबर्स के कार्य क्षेत्र बदल दिए गए। इसके लिए नौ कमेटियां गठित की गई हैं। मेंबर्स के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि उनका गृह जनपद उनके कार्य क्षेत्र में ना आये। नौ समितियों में द्वंद समिति, अधियाचन समिति, परीक्षा समिति, प्रशासनिक समिति, वाद समिति, विज्ञापन समिति, क्रय समिति, चयन अनुश्रवण समिति व बैठक में लिए निर्णयों की अनुसरण समितियां शामिल है। इन समितियों के जरिए ही बोर्ड के मेंबर्स का कार्य निर्धारित होता है, जिनके आधार पर वे बोर्ड के सभी कार्यो को संचालित करते है।

फरवरी के बाद ही हो सकेगा इंटरव्यू

माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल की नियुक्ति के होने वाले इंटरव्यू अब फरवरी माह के बाद ही हो पाएंगे। ये बात माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ। परशुराम पाल ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुए इंटरव्यू के लिए जांच का आदेश शासन की ओर से दिया गया था। जिसका कार्य अभी भी चल रहा है। ऐसे में बगैर जांच पूरी हुए, आगे के इंटरव्यू नहीं शुरु हो सकेंगे। जांच पूरी होने के बाद उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। जिसके बाद ही इंटरव्यू को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। दो दिन पहले बोर्ड के कुछ मेंबर्स द्वारा उन्हें बंधक बनाने और इंटरव्यू की डेट जारी करने को लेकर बनाए गए दबाव के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में वे स्वयं लखनऊ में शासन को घटना की जानकारी देंगे।