-सभी बीईओ ने अपने ब्लॉक में गोद लिए दो-दो स्कूल्स लिए गोद

>BAREILLY

शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए डिस्ट्रिक्ट के सभी ब्लॉक के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) दो-दो स्कूल को गोद लिया है। ताकि उसकी शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ तमाम अव्यवस्था को दुरुस्त की जा सके। इसके बाद यही स्कूल्स डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल्स के नजीर बनेंगे और सभी जगहों पर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसके लिए 16 ब्लॉक के बीआईओ 32 स्कूल्स को गोद लेंगे।

रहेगा स्पेशल फोंकस

केन्द्र सरकार की आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर राज्य सरकार ने गवर्नमेंट स्कूल्स को गोद लेने की परंपरा शुरू की। उसने सूबे के सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि बीईओ से कहें कि दो-दो स्कूल्स गोद लें। ताकि उन पर स्पेशल फोकस किया जा सके। इसके पीछे शासन की मंशा सरकार की परिषदीय स्कूल्स की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारना है। क्योंकि जब बीईओ स्कूल गोद लेंगे, तो उस पर विशेष नजर रखेंगे, ताकि उनका स्कूल अन्य स्कूल्स से अलग दिखे। इसके बाद इन स्कूल्स का उदाहरण देकर अन्य स्कूल्स की स्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारा जाएगा।

ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय का नाम उच्च प्राथमिक विद्यालय का नाम

आलमपुर जाफराबाद प्राथमिक विद्यालय बीहट उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर खुर्द

बहेड़ी प्राथमिक विद्यालय सैजनी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय

भदपुरा प्राथमिक विद्यालय सरौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय चैना

भोजीपुरा प्राथमिक विद्यालय तजुआ उच्च प्राथमिक विद्यालय तजुआ

भुता प्राथमिक विद्यालय भवनपुर

नियातुल्ला उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहतरपुर करोड

बिथरी चैनपुर प्राथमिक विद्यालय भारतौल उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरा

दमखोदा प्राथमिक विद्यालय राठ उच्च प्राथमिक विद्यालय जोखनपुर

फरीदपुर प्राथमिक विद्यालय अंगरपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय लौंगपुर

क्यारा प्राथमिक विद्यालय झील गौटिया उच्च प्राथमिक विद्यालय बुखारा

फतेहगंज पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय ओन्द

मझगवां प्राथमिक विद्यालय अलीगंज प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीगंज

मीरगंज प्राथमिक विद्यालय लभारी उच्च प्राथमिक विद्यालय परचवा

नवाबगंज प्राथमिक विद्यालय धीरेरा उच्च प्राथमिक विद्यालय हाफिजगंज

रामनगर प्राथमिक विद्यालय चकरपुर गही उच्च प्राथमिक विद्यालय चम्पतपुर

शेरगढ़ प्राथमिक विद्यालय कुड़का उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया

सोवरनी

महानगर बरेली प्राथमिक विद्यालय तिलक उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहाड़ापीर

शासन के निर्देश पर जिले के सभी बीईओ ने दो-दो स्कूल्स गोद ले लिए हैं। इसकी सूचना शासन को भेज दी गई है। साथ ही बीईओ को आदेश दिए गए हैं कि वह शैक्षिक गुणवत्ता और स्कूल्स की स्थिति में सुधार के लिए प्रयास शुरू कर दें।

एश्वर्या लक्ष्मी यादव, बीएसए