-कोटद्वार में टाइगर सफारी डेवलप करने पर विचार

-हल्द्वानी शहर में बनाया जाएगा इंटरनेशनल जू

-मंत्री दिनेश अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

DEHRADUN : एजुकेशन हब के बाद दून को इको टूरिज्म हब बनाया जाएगा, जिसके लिए योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा हल्द्वानी में इंटरनेशनल जू बनाए जाने और कोटद्वार में टाइगर सफारी विकसित करने का निर्णय लिया गया है। यह कहना है प्रदेश के वन मंत्री दिनेश अग्रवाल का। वे ट्यूजडे को राजपुर रोड मंथन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे।

वन मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसलों पर एक नजर

-संविदा पर तैनात वेतनभोगी ख्07 कर्मचारी होंगे रेगुलर।

-मेरा पेड़, मेरा धन, चारा योजना, वर्षा जल संरक्षण का शुभारंभ।

-पेड़ लगाकर तीन सालों तक सुरक्षित रखने पर पांचवें वर्ष में हर पेड़ के हिसाब से फ्00 रुपए की एफडी मिलेगी।

-कार्बेट नेशनल पार्क में डोला जोन क्ख् महीने खुला रखने पर विचार।

-मालसी डियर पार्क बनेगा मिनी जू।

-हरिद्वार के चिडि़यापुर में फ्0 हेक्टेअर भूमि पर बंदर रखने का बाड़ा बनेगा।

-शिकारियों से वन्य जीवों को बचाने के लिए कार्बेट पार्क में ख्0 मोटर साइकिल पैंथर स्क्वॉर्ड स्थापित होंगे।

-वन क्षेत्रों में आपदा से निपटने के लिए जापान की डिजास्टर टेक्निकल की टीम करेगी ट्रेंड।

-प्रदेश में पलायन को रोकने के लिए ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

-लैंड ट्रांसफर मामले होंगे ऑनलाइन। म्00 अधिकारी कर्मचारी हुए ट्रेंड।