-सीएमपी और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में हुआ दक्षता भाषण, ईसीसी में आज

ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कॉलेज एवं इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए दक्षता भाषण का आयोजन किया गया। सीएमपी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तो एडीसी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को बोलने का अवसर दिया गया। जैसा अनुमान था सीएमपी डिग्री कॉलेज में कैम्पस में गुंडई और छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ का मुद्दा हावी रहा। इस मुद्दे पर कई प्रत्याशियों ने अपनी बात रखी और कहा कि यदि वो जीते तो छात्राओं की सुरक्षा उनके लिए टॉप प्रियॉरिटी पर होगी।

माइक पकड़ा पर बोल नहीं पाए

सीएमपी में अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को पांच मिनट बोलने का अवसर दिया गया। लेकिन कई प्रत्याशी 10 मिनट तक जाकर भी अपनी बात पूरी नहीं कर सके। इसमें दो-तीन ऐसे भी रहे जो माइक पकड़ते ही थर-थर कांपने लगे और कुछ बोल ही नहीं सके। उधर, एडीसी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने लड़कियों के वॉशरूम, लाइब्रेरी से अधिक संख्या में किताबें इश्यू करवाने, साफ-सफाई, वॉटरकूलर की समस्या आदि को पुरजोर ढंग से उठाया। उधर, इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को दक्षता भाषण का आयोजन दोपहर में 01:30 बजे से किया जाएगा।

सीएमपी डिग्री कॉलेज

अध्यक्ष पद

- आदर्श कुमार सिंह

- अंकित सिंह

- विजय प्रताप सिंह

- विक्रांत यादव

- प्रिंस जायसवाल

- आशीष सिंह

- संगीता मिश्रा

- आशु शुक्ला

- सत्यम श्रीवास्तव

- ऋषभ सिंह यादव

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

अध्यक्ष पद

- प्रकाश पाण्डेय

- प्रांजल कुमार

- विवेक कुमार तिवारी

उपाध्यक्ष पद

- आशुतोष गुप्ता

- इन्द्रकान्त शुक्ला

- विनय कुमार मिश्रा