- मुल्कों मिल्लत में अमन के लिए खुदा से इल्तिजा

GORAKHPUR: ईद उल फित्र की नमाज सैटर्डे को अकीदत व ऐहतराम के साथ अदा की गई। सिटी की छह ईदगाहों व लगभग 55 मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुकर्रर वक्त से पहले ईदगाहें भर गई। लोगों ने सड़कों व अन्य खाली स्थानों पर चादर आदि बिछाई। कमेटियों द्वारा भी नमाज पढ़ने का खास इंतजाम किया गया था। बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरों पर खुशियों की चमक देखने लायक थी। ईद की नमाज के वक्त तक ईदगाह व आसपास की सडकों पर नमाजियों की कतारें लग गई। ईदगाह इमामों की तकरीरें ध्यान लगा कर सुनी गई। गले मिले हाथ मिलाया बोले ईद मुबारक। इसी के साथ ईदी भी बटनी शुरू हुई। किसी को ईदी में पैसे मिले तो किसी को तोहफे। लोग एक दूसरे के घर आते रहे जाते रहे खुशियों का पैगाम बांटते रहे। नमाज खत्म होने तक प्रशासन मुस्तैद रहा।

काबा शरीफ व कदम रसूल की करायी जियारत

जाफरा बाजार स्थित सब्जपोश मस्जिद में बाद में नमाज ईद उल फित्र सैयद दानिश सब्जपोश ने मुसलमानों के पवित्र शहर मक्का में स्थित काबा शरीफ का गिलाफ, पैगम्बर मोहम्मद साहब के कदमों का निशान व इराक स्थित हजरत गौसे आजम रहमतुल्लाह अलैह के मजार की ईट सलातो सलाम के बीच जियारत कराई। इस दौरान मौलाना जाकिर हुसैन ने तबरूकात के फजाइल बयान किए। बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।