कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Eid ul Fitr 2022 Moon Sighting in Saudi Arabia Live Update : जैसे ही हम रमजान खत्म होने के करीब पहुंचते हैं। सभी के मन में एक सवाल होता है, सऊदी अरब में ईद अल-फितर 2022 कब है? ईद-उल-फितर उन त्योहारों में से एक है जो मुस्लिम समुदाय के लिए काफी खास है। एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद के इंतजार की खुशी अलग है। सऊदी अरब में सबसे पहले ईद की तारीख का एलान किया जाता है। इस बार ईद-उल-फितर रविवार 1 मई को पड़ने की उम्मीद थी, लेकिन अब सऊदी अरब की कमेटी ने घोषणा कर दी है कि शनिवार को चांद का दीदार नहीं हुआ है। ऐसे में 30 दिन का रमजान पाक संडे 1 मई को पूरा होगा और 2 मई सोमवार को ईद फेस्टिवल मनाया जाएगा।

Eid 2022 Mehndi Designs: ईद मुबारक पर हाथों पर सजाएं ये खास मेहंदी डिजाइन

ओमान के सुल्तान ने सऊदी अरब के किंग सलमान को दी ईद की बधाई
सऊदी गजेटा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो पवित्र मसजिदों के कस्टोडियन किंग सलमान को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने फोन पर ईद की बधाई दी है। किंग सलमान ने बधाई स्वीकार करते हुए अल्लाह से दोनों इस्लामिक मुल्कों की तरक्की और लोगों के बीच भाईचारे व अमन चैन की कामना की।

Eid Mubarak 2022 Hindi Urdu Shayari: हिंदी और ऊर्दू शायरी संग सभी अपनों को भेजें ईद की खूबसूरत मुबारकबाद

इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने में
मुस्लिम समुदाय अर्धचंद्र को "शॉवल मून" कहते हैं क्योंकि यह इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने में होता है, जो चंद्रमा के चरणों पर आधारित होता है। इसके दर्शन की शुरुआत ईद-उल-फितर से होती है। हर साल, ईद-उल-फितर लगभग 10-11 दिन पहले होता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि अर्धचंद्र कब देखा जाता है क्योंकि चांद के महीने सौर महीनों से छोटे होते हैं और इसलिए यह एक देश से दूसरे देश में लगभग एक दिन में भिन्न होता है।

Eid Mubarak 2022 Wishes, Images, Shayari, Greetings: ईद की मुबारकबाद अपनों को दीजिए इन दिलकश कोट्स, मैसेज और स्‍टेट्स के साथ

सऊदी अरब में ईद में स्कूल की छुट्टियां
सऊदी अरब में ईद-उल-फितर 2022 की छुट्टियां पहले घोषित की जा चुकी है। यहां 21 अप्रैल से गुरुवार 5 मई तक अवकाश रहेगा। सऊदी अरब में निजी क्षेत्र के लिए ईद-उल-फितर 2022 की छुट्टी की भी घोषणा की गई है। निजी क्षेत्र और गैर-लाभकारी क्षेत्रों के लिए सऊदी अरब ईद 2022 की छुट्टी शनिवार, 30 अप्रैल को "कार्य दिवस के अंत" से शुरू होगी और मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय के अनुसार गुरुवार, 5 मई को समाप्त होगी।

Eid-Ul-Fitr 2022: Kerala date, time of moon sighting: बता दें कि आमतौर पर केरल में ईद उसी दिन मनाई जाती है, जिस दिन सऊदी अरब में ईद होती है। अब जबकि सऊदी अरब ने घोषित कर दिया है कि आज चांद नहीं दिखा है, तो 1 मई को चांद नजर आएगा और 2 मई सोमवार को सऊदी अरब और केरल में भी ईद सेलीब्रेट की जाएगी।

International News inextlive from World News Desk