PATNA:उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल में बाढ़ नए इलाकों में मुश्किल बढ़ाने लगा है। गुरुवार को भी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी रही। चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुसा। रक्सौल में त्रिवेणी नहर का तटबंध टूट गया। सीतामढ़ी में राहत को लेकर लोगों ने हंगामा किया। दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित 14 प्रखंडों और शहरी क्षेत्र में बागमती, जीवछ व कमला बलान के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। जाले में बाढ़ पीडि़तों ने प्रखंड प्रमुख -उप प्रमुख को बंधक बनाए रखा। यहां बाढ़ के पानी में डूबने से दो,पूर्णिया में दो, सहरसा में दो और अररिया-किशनगंज में एक-एक मौत हुई है।

चंपारण, दरभंगा के इलाके डूबे

पश्चिम चंपारण जिले में दोन के 22 गांवों का सड़क संपर्क तीसरे दिन भी भंग रहा। सीतामढ़ी शहर के कई मोहल्ले बाढ़ के गिरफ्त में हैं। दरभंगा के बाढ़ प्रभावित 14 प्रखंडों और निगम क्षेत्र के मोहल्लों में जलस्तर में कमी आई है। वहीं, सदर प्रखंड में जीवछ के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।